करंट से युवक झुलसा, रेफर

फतेहपुर। कल्यानपुर कस्बा में सोमवार की सुबह घरेलू बिजली की चपेट में आ जाने से 22 वर्षीय युवक बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। 

जानकारी के अनुसार कल्यानपुर कस्बा निवासी सुखनंदन का पुत्र विष्णु पाल आज सुबह घरेलू काम कर रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। उधर परिजन उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।