चलो ग्राहक के द्वार अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ

सहारनपुर। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आज थाना सदर बाजार रोड स्थित कार्यालय पर कृषि क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति प्रदान के लिए चलो ग्राहक के द्वार अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार त्रिवेदी तथा सीडीओ विजय कुमार उपस्थित रहे इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा सरकार की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए बताया गया कि बैंकों ग्रामीण अंचल एवं दूरस्थ क्षेत्रों में छोटे-छोटे कृषक/ ग्रामीण तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करनी है ताकि वित्तीय साक्षरता मिशन के अंतर्गत आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके । 

उनके द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में छोटे-छोटे व्यक्ति की वित्तीय आवश्यकताओं का आकलन किया जाए तथा उसी के अनुरूप बिना किसी भेदभाव एवं संशय रहित होकर ऋण योजनाओं से लाभान्वित किया जाए इस अवसर पर उन्होंने एटीएम मोबाइल का भी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया इस बारे में जानकारी देते हुए आरएम प्रभात कुमार त्रिवेदी ने बताया कि चलो ग्राहक के द्वारा अभियान का प्रथम चरण चालू वर्ष में 4 अप्रैल से 15 मई तक चलाया गया द्वितीय चरण 1 जुलाई से 20 जुलाई तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत 500 गांव में पहुंच सुनिश्चित करने का लक्ष्य है कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव शर्मा अनुज कुमार अवनी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।