अकबरपुर कानपुर देहात। कानपुर सचेंडी थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल प्रबंधक की पत्नी की मौत की सूचना से शोक की लहर छाई हुई है। बुधवार को मृतका कल्पना यादव को विद्यालय परिसर से अंतिम विदाई दी गई। सेंगुर नदी के किनारे स्थित दुर्वशा आश्रम घाट अंतिम संस्कार किया गया। आपको बताते चलें कि बीते शनिवार को अकबरपुर के मैदू रोड पर स्थित न्यू लाइट पब्लिक एजुकेशन सेंटर के प्रबंधक संतोष यादव व उनके परिवार का ओरिएंटल रेस्टोरेंट सचेंडी के समीप कानपुर जाते समय भयानक एक्सीडेंट हो गया था ।
जिसमें श्री यादव व उनकी पत्नी वह बच्चों को गंभीर चोटें आई थी। उनका उपचार कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में चल रहा था बीते दिवस उनकी धर्मपत्नी जो कि लगातार आईसीयू में भर्ती थी का निधन हो गया । बुधवार को उनका पार्थिव शरीर विद्यालय लाया गया। श्री यादव के नजदीकी करीबी रिश्तेदारों क्षेत्रवासियों का मौके पर ताता लगा हुआ है वहीं उनके परिवारी जनों तथा बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।