आयुक्त की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न

गोण्डा । आयुक्त, देवीपाटन मंडल एम0पी0 अग्रवाल ने आयुक्त कार्यालय सभागार में संपन्न मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार -प्रसार कराते हुए सभी पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।

 जिससे पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके।बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बैंक शाखाओं से संपर्क कर यथाशीघ्र प्रगति में सुधार करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति समयबद्ध सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।