हिमाचल प्रदेश में क्लर्क समेत कई पदों के लिए निकली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

HPSSC 1508 Posts Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC), ने क्लर्क, इलेक्ट्रिशियन, वेटरिनरी फार्मासिस्ट समेत विभिन्न पदों की 1500 से ज्यादा रिक्तियों  के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एचपीएसएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 10 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, एचपीएसएससी की ओर से 1508 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 मई 2022 से शुरू की गई है जिकी लास्ट डेट 30 जून निर्धारित थी। लेकिन आयोग ने अभ्यर्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी है। यानी अभी भी छूटे हुए अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का  मौका है। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर निकाली गई हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in जाकर किए जा सकते हैं।  

अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी  किया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह कि आवेदन करने से  पूर्व आयोग की वेबसाइट या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से संबंधित पद का भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। पद के अनुसार योग्यता और वेतनमान में भिन्नता हो सकती है। रिक्त पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, लाइनमैन, सब-स्टेशन अटेंडेंट, इलेक्ट्रिशियन, ड्रॉईंग मास्टर, स्टेनो टाइपिस्ट, वेटेरिनरी फार्मासिस्ट जैसे पद शामिल हैं। 

जेपीएसएससी भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा:

वेटरिनेरी फार्मासिस्ट - 188 पद

क्लर्क - 82

मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड - II - 24

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 198

लाइनमैन - 186

सब स्टेशन अटेंडेंट - 163

इलेक्ट्रिशियन - 112

इलेक्ट्रिशियन पावर हाउस इलेक्ट्रिकल - 22

इलेक्ट्रिशियन एम एंड टी - 19

फिटर - 25

मार्केट सुपरवाइजर - 12

ड्राइंग मास्टर - 314

स्टेनो टाइपिस्ट - 47

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 23

कुल पदों  की संख्या - 1508

आवेदन शुल्क- 360 रुपए।  हिमाचल प्रदेश के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 120 रुपए। सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।