अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह कि आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से संबंधित पद का भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। पद के अनुसार योग्यता और वेतनमान में भिन्नता हो सकती है। रिक्त पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, लाइनमैन, सब-स्टेशन अटेंडेंट, इलेक्ट्रिशियन, ड्रॉईंग मास्टर, स्टेनो टाइपिस्ट, वेटेरिनरी फार्मासिस्ट जैसे पद शामिल हैं।
जेपीएसएससी भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा:
वेटरिनेरी फार्मासिस्ट - 188 पद
क्लर्क - 82
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड - II - 24
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 198
लाइनमैन - 186
सब स्टेशन अटेंडेंट - 163
इलेक्ट्रिशियन - 112
इलेक्ट्रिशियन पावर हाउस इलेक्ट्रिकल - 22
इलेक्ट्रिशियन एम एंड टी - 19
फिटर - 25
मार्केट सुपरवाइजर - 12
ड्राइंग मास्टर - 314
स्टेनो टाइपिस्ट - 47
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 23
कुल पदों की संख्या - 1508
आवेदन शुल्क- 360 रुपए। हिमाचल प्रदेश के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 120 रुपए। सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।