पति और ससुरालियों ने लगाया अपहरण का आरोप

नवाब टैंक में विवाहिता के छलांग लगाने की घटना नाटकीय

13 दिन बाद कानपुर में मिली महिला को परिजनों के सुपुर्द किया

बांदा। नवाब टैंक में विवाहिता के छलांग लगाने की घटना नाटकीय निकली। 13 दिन बाद महिला कानपुर में मिली। उसे सीसामऊ थाना पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। महिला ने एसपी को अर्जी देकर पति और ससुरालीजनों पर साजिश के तहत अपहरण कराने का आरोप लगाया है। अपहरणकर्ताओं पर शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। 

तिंदवारी थाना क्षेत्र के मूंगुस गांव की सुनीता पुत्री मेवालाल ने एसपी को बताया कि तीन जुलाई को सुबह आवंती नगर लोधी कालोनी स्थित ससुराल से शौच के लिए निकली थी। तभी कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और बोलेरो में बैठा लिया। नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। होश आने पर वह कमरे में थी। चार नकाबपोश और एक महिला भी कमरे में थे। 

उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। 12 दिन तक उसका शारीरिक शोषण किया। 15 जुलाई को सुबह वह किसी तरह उनके चंगुल से निकल भागी और टेंपो से सीसामऊ थाना पहुंच गई। पुलिस ने उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। आरोप लगाया कि उसने सुसाइड नोट कई दिन पहले लिखा था। 

वह पति के हाथ लग गया। उसने गलत इस्तेमाल कर उसका अपहरण करा दिया। तिंदवारी थाने में सूचना दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पति और ससुरालीजनों से जान का खतरा है। साथ ही उसने अपनी 8 माह की पुत्री को ससुरालीजनों से वापस दिलाने और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।