जर्जर हाईटेंशन तार बदलवाए जाने की मांग

फतेहपुर। चुरियानी फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों के ग्रामीणों ने सोमवार को विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि चुरियानी फीडर के गांव में राधानगर ग्रामीण पावर हाउस से बिजली प्राप्त होती है। बड़नपुर गांव से लक्ष्मणपुर गांव तक ग्यारह हजार केवी लाइन चालीस वर्ष पहले लगाए गए थे। जो अब अत्यधिक खराब व जर्जर हो चुके हैं। 

इतना ही नहीं हाईटेंशन लाइन में लगे पोल की दूरी चालीस मीटर की जगह सौ मीटर है। वहीं डिस्क व इंसुलेटर के बिना ग्यारह हजार लाइन चल रही है जिसके कारण प्रतिदिन एक या दो बार तार टूटता रहता है जिसके कारण क्षेत्र में बराबर बिजली आपूर्ति नही हो पाती। ग्रामीणों ने मांग किया कि समस्या को ध्यान में रखते हुए जहां जर्जर हाईटेंशन लाइन बदलवाई जाए वहीं पोल की दूरी सौ मीटर की जगह चालीस मीटर की जाए। इस मौके पर नीरज सक्सेना, सुधीर, रामू, शिवानंद, विजय कुमार भी मौजूद रहे।