कभी उन्हें शो के दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा जाता है तो कभी वह अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला के साथ स्पॉट किए जाते हैं। इसी बीच मुनव्वर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है जिसमें उनके साथ शो के जेलर करण कुंद्रा और को-कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला मस्ती करते दिखाई दे रहे है। शो के दौरान मुनव्वर फारुखी और प्रिंस नरुला के बीच एक स्पेशल बॉन्ड देखने को मिला था।
दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ बैठे देखे जाते थे इतना ही नहीं मुनव्वर तो प्रिंस के साथ विक्रम बेताल की तरह उनकी पीठ पर चढ़े घूमते दिखाई देते थे। फैंस भी इन दोनों की दोस्ती को काफी पसंद कर रही थी। वहीं सोशल मीडिया पर इन तीनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में करण और प्रिंस ने मुनव्वर को अपनी गोद में उठाया हुआ है और तीनों इसी तरह पैपराजी को पोज दे रहे हैं।
किलर स्माइल के साथ तीनों की ये जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है। वीडियो के बैक ग्राउंड में मेक सम नॉइज फॉर देसी बॉयज सॉन्ग सुनाई दे रहा है।एक बार फिर इस लॉकअप की इस तिगड़ी को एक साथ देखकर फैंस बेहद खुश हो गए है। वह अपना प्यार कॉमेंट सेक्शन में तीनों पर जमकर बरसा भी रहे हैं। फैंस तीनों को मस्ती करता देख काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कोई इस तिगड़ी को हिट बता रहा है तो कोई इन्हें देखकर ब्रोमांस लिख रहा है। तो किसी ने लिखा, ‘मुनव्वर के दो भाई है।’