सोशल मीडिया पर करीना की जो तस्वीर सामने आई है जिसे देखने के बाद हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल है कि क्या करीना तीसरी बार प्रेग्नेंट है। दरअसल, एक फैन पेज से इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की गई है जिसमें वो सैफ और एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में करीना ब्लैक कलर के टैंक टॉप में पोज देती दिख रही हैं इस तस्वीर में करीना का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह प्रेग्नेंट है।
इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस ने फोटो पर कॉमेंट्स की बरसात कर दी है। फोटो पर कॉमेंट करते हुए हर कोई बस यही सवाल कर रहा है कि क्या करीना फिर से प्रेग्नेंट है। इस वायरल फोटो पर जमकर कॉमेंट आ रहे है। कोई करीना के तीसरी बार मां बनने पर खुश दिखाई दे रहा है तो इस बात का मजाक भी उड़ा रहा है। वहीं कुछ लोग इस फोटो को एडिटेड बता रहे है।
इस फोटो के सामने आने के बाद लोग करीना की लंदन वेकेशन की हालिया तस्वीरों को बड़े ध्यान से देख रहे हैं। करीना के बाकि फोटोज को देखकर भी फैंस को शक हो रहा है कि करीना एक बार फिर मां बनने वाली हैं। करीना पहले से तैमूर और जेह की मां है और अब उनके तीसरी बार मां बनने की खबरें तेजी से फैल रही हैं। बता दें कि करीना ने अपनी जो भी फोटो पोस्ट की है उनमें वो पीछे खड़ी दिखाई दे रही है या फिर फोटो को काफी दूर से लिया गया है और हर फोटो में करीना ने ढ़ीले कपड़े पहन रखे है तो किसी में वह पेट पर हाथ रखकर पोज देती दिख रही हैं।
नीतू कपूर की बर्थडे वाली फोटो में भी करीना सैफ के पीछे खुद कवर करते हुए पोज देती दिख रही हैं। अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो करीना कपूर और उनकी फैमिली को ही पता होगी। फिलहाल, उन्होंने अभी तक इस पर रिएक्ट नहीं किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।