जिलाधिकारी ने किसानों को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण हेतु किया रवाना

फतेहपुर। सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत कृषि विभाग, फतेहपुर के तत्वाधान में प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति, फतेहपुर के माध्यम से वाराणसी स्थित गौ आधारित प्राकृतिक खेती एवं भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान एवं अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में जनपद फतेहपुर के 50 किसानों के दल को चार दिवसीय प्रशिक्षण व भ्रमण हेतु जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।  

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि वाराणसी में गौ आधारित प्राकृतिक खेती प्रक्षेत्र भ्रमण एवं सब्जी व धान की खेती की तकनीकी जानकारी सम्बन्धित अनुसंधान संस्थानों में किसानों को इस भ्रमण में मिलेगी, इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक एवं जैविक खेती को अपनाना है क्यों कि अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों के प्रयोग से मृदा में कार्बनिक तत्वों की कमी के साथ ही बहुत से लाभकारी सूक्ष्म जीवों में कमी आयी है, जिससे उत्पादन में कमी के साथ ही उत्पादित खाद्यान्न एवं सब्जी व फलों की गुणवत्ता में भी कमी आयी है, जिसका सीधा असर हम सभी के स्वास्थ्य में पड़ रहा है, ऐसे में जरूरी है कि फसल अवशेष प्रबन्धन एवं कम्पोस्ट तथा जीवामृत, घनजीवामृत तथा वर्मीकम्पोस्ट के साथ ही हरी खाद का प्रयोग करें, जिससे मृदा स्वास्थ्य में सुधार हो एवं हम सभी को स्वस्थ अनाज व सब्जी फल मिल सकें । 

इसी क्रम में उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सब्जियों का अच्छा उत्पादन होता है, इस भ्रमण में किसान भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी में सब्जियों के उन्नतिशील बीजों एवं खरपतवार प्रबन्धन हेतु मल्चिंग तथा प्राकृतिक कीटनाशी प्रबन्धन की जानकारी मिलेगी तथा किसान वहां से उन्नतिशील सब्जियों के बीज भी ले सकते हैं इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित की गयी धान की प्रजाति एवं तकनीक की भी जानकारी किसान प्राप्त करेंगे। 

किसानों के भ्रमण का संचालन कर रहे संस्था सचिव उमेश चन्द्र शुक्ल एवं जनपद के विभिन्न प्रगतिशील किसान बजरंग सिंह, प्रतापभान सिंह, रामेश्वर सिंह, रणवीर सिंह, शिवप्रसाद द्विवेदी, राजेन्द्र उत्तम, कुलदीप शर्मा, अनिरूद्ध दुबे, सुरेश चन्द्र, रमेश त्रिवेदी, जयनारायण वर्मा, भैयालाल, बीरेन्द्र सिंह, भानुप्रताप सिंह, रमाकान्त त्रिपाठी, ब्रजेन्द्र कुशवाहा, राकेश कुमार, वंशलाल वर्मा, मान सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, दलजीत सिंह व बीरेन्द्र यादव सहभागिता कर रहे हैं।