जाफर ने क्रिकइंफो पर कहा, 'मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा को कप्तानी करते हुए देखा है, वह अच्छी लीडर हैं। उन्होंने करीब 90 (असल में 95) टेस्ट मैच खेले हैं, तो मेरे हिसाब से उन्हें कप्तान बनाना बेहतर फैसला होता।' पिछले साल शुरू हुई पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अब आज से खेला जाना है। पहले चार टेस्ट मैचों में दो जीत के साथ टीम इंडिया 2-1 से फिलहाल सीरीज में आगे है।
सीरीज के पहले चार मैच में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी। वहीं हेड कोच रवि शास्त्री थे। अब रोहित शर्मा कप्तान हैं, लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव होने के चक्कर में यह मैच नहीं खेल पा रहे हैं।