विद्युत जामवाल ने जो वीडियो जारी किया है उसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे। एक्टर अपने फैंस से बेहद प्यार करते हैं और उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं। अब हाल ही में एक बिल्डिंग में काम करने वाले लेबर से मिलने के लिए विद्युत ने कुछ ऐसा किया कि जो कोई सोच भी नहीं सकता। विद्युत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि विद्युत बिल्डिंग में काम कर रहे अपने फैन से बात करते हैं और पूछते हैं कि मेरी फिल्मों में एक्शन में आपने क्या-क्या देखा। फैन कहता है, सब जो आप स्टंट करते हो।
फिर विद्युत बोले- आपके जितना कोई स्टंट नहीं करता है तो तैयार हो फोटो के लिए। इसके बाद विद्युत उन लोहे के लगे रॉड पर चढ़कर उनके पास जाते हैं। विद्युत का वीडियो बना रहा शख्स एक्टर को बार-बार ऐसे जाने से मना करता हैं, लेकिन विद्युत कहते हैं कि फैन है तो वह मिलेंगे। फिर विद्युत को ये सब करता देखकर वो हैरान हो गया। वह एक्टर को थैंक्यू कहते हैं। इसके बाद दोनों फोटोज क्लिक करते हैं। विद्युत उस शख्स के हाथ को भी चूमते हैं। विद्युत के इस वीडियो को देखकर एक्टर की बहुत तारीफ हो रही है।
फैंस कमेंट कर रहे हैं कि उनके जैसा बड़ा दिल वाला एक्टर कोई नहीं है। तो कोई कह रहा है कि विद्युत ही असली हीरो हैं। वर्कफ्रंट की बात करे तो विद्युत अब फिल्म खुदा हाफिज चौप्टर 2 में नजर आने वाले हैं। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।