लेकिन कोई लाभ नही हुआ जिस पर सोमवार की शाम घर से निकल पड़ा तथा गांव के बाहर नदी किनारे नीम के पेड़ में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं हथगाम थाने के रखानी मजरे मऊपारा निवासी गोवर्धन पाल का पुत्र राम सिंह ने अपनी पत्नी सवित से लड़ने के बाद घर के अन्दर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर पुलिस ने दोनो शवों को अपने कब्जें में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
वृद्ध सहित दो ने लगाई फांसी
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत जहां बीमारी से तंग आकर 65 वर्षीय वृद्व ने गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम रखानी मजरे मऊपारा में पत्नी से लड़ने के बाद 32 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी स्व0 छिवलाल का पुत्र रज्जन जो पिछले तीन सालों से बीमार चल रहा था काफी इलाज कराया गया ।