सहारनपुर। देहरादून रोड स्थित जमालपुर में श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर में नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का विश्राम दिया गया इस अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा की शिव कथा जिओ काम परम कल्याण करती है। श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का आज विश्राम दिया गया मुख्य यजमान विवेक गर्ग एवं सुखबीर सिंह कश्यप ने शिव महापुराण का तिलक कर एवं व्यास जी का मंगल तिलक कर आशीर्वाद प्राप्त किया और इस अवसर पर शिव पार्वती को साक्षात झांकी के रूप में प्रस्तुत कर सभी भक्तों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई एवं शिव महापुराण यज्ञ कर पूर्णाहुति देकर शिवपुराण को विश्राम दिया गया।
इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन कर हजारों लोगों को प्रसाद वितरित किया गया सभी लोगों ने महाराज श्री का धन्यवाद किया और महाराज श्री के संग में शिव पार्वती का स्वागत कर महाराज श्री को भाव पूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा की शिव महापुराण कथा जगत का कल्याण करने वाली है भगवान भोलेनाथ का अमर चरित्र जीव को सभी त्रसना एवं माता से मुक्ति दिलाता है शिव की भक्ति का प्रभाव जब जीवन में होने लगता है तो जीव के सांसारिक बंधन टूटन लग जाते हैं और जब अंतर्मुखी होकर परमात्मा की शरणागति रहकर अपने को परम सौभाग्यशाली समझता है ।
शिव कथा जीवन में आत्म तत्व को जागृत कर सभी अन्य लोगों से शिव भक्तों को अलग करती है महाराज श्री ने कहा की शिव की भक्ति धारण करने से जिवमे सुख समृद्धि समरसता एवं भक्ति का दिव्य भाव प्रकट होता है जिससे वह धर्म भाव में जीवन यापन कर भगवान की अनुभूति करता रहता है और अंत में मोक्ष प्राप्त कर जीवन जीने का अर्थ प्राप्त करता है शिव की प्राप्ति ही जीवन का मूल उद्देश्य है इसी में जीवन का परम कल्याण है इस अवसर पर पंडित योगेश तिवारी पंडित नीरज मिश्रा पंडित गणेश शर्मा सुखबीर कश्यप सागर गुप्ता सुभाष कश्यप अश्विनी कंबोज शिवा कश्यप नीरज कश्यप सूरज कश्यप रमेश शर्मा नरेश चंदेल पूनम गीता रुचि कविता साक्षी बबीता कमलेश करुणा आराध्या कविता सुदेश आदि ने भाग ले कर धर्म लाभ उठाया।