लखनऊ। आज विकासार्थ विद्यार्थी(एस. एफ.डी.) व नवयुग कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विश्व प्रकृति दिवस के अवसर पर नवयुग कन्या महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में एस एफ डी के राष्ट्रीय संयोजक राहुल गौड, एस एफ डी के प्रांत प्रमुख डॉ0 इंद्रेश शुक्ल महाविद्यालय की प्रधानाचार्य व अभाविप की महानगर अध्यक्ष प्रो मंजुला उपाध्याय,महानगर उपाध्यक्ष डॉ0 प्रतिमा घोष, महानगर खेल गतिविधि प्रमुख डॉ0 सीमा पाण्डेय जी रहीं। संगोष्ठी के उपरांत उपस्थित छात्राओं को पौधे वितरित किये गए।
कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों छात्राओं को संबोधित करते हुए एस एफ डी के राष्ट्रीय संयोजक राहुल गौड ने बताया कि विकासार्थ विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण को लेकर पूरे देश में कार्य रही है। एस एफ डी के माध्यम से देश भर में परिसरों के माध्यम से जल,जगंल,जमीन,जन और जानवर को संरक्षण करने के लिए सकारात्मक दृष्टि में कार्य कर रहा है।
विकासार्थ विद्यार्थी ने वर्तमान सत्र में पूरे देश में एक करोड़ पौधरोपण का अभियान चला रहा है, इस अभियान के अंतर्गत पूरे देश में दस लाख वृक्ष मित्र बनाये जा रहे हैं प्रत्येक वृक्ष मित्र दस पौधे लगाए जाएंगे। एस एफ डी के प्रांत प्रमुख डॉ0 इंद्रेश शुक्ल ने प्रकृति संरक्षण दिवस पर छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमे जो चीजे स्वतः मिली हुई हैं वह प्रकृति है और इसके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबकी है और इसके लिए हम सबको जागरूक होने के साथ ही समाज को जागरूक करने की जिम्मेदारी है आज के दिन हम सब संकल्प लें प्रकृति द्वारा मिली हुई सभी चीजों अपने पूरे जीवन में संरक्षित करने के लिए प्रयास करते रहेंगे।
महाविद्यालय की प्राचार्य व अभाविप की महानगर अध्यक्ष प्रो मंजुला उपाध्याय ने बताया कि प्रकृति हमें हमारी दैनिक जरूरतों के लिए सभी आवश्यक चीजें प्रदान करती है। अधिक जनसंख्या और मानवीय लापरवाही के कारण हम अपने संसाधनों का अत्यधिक यानि कि जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए कोई प्रकृति संसाधन नहीं बचेगा।
जिसके लिए हमें अभी से ही प्रकृति संरक्षण की ओर ध्यान देने जरूरी है। कार्यक्रम को महानगर उपाध्यक्ष डॉ0 प्रतिमा घोष व महानगर खेल प्रमुख डॉ सीमा पांडेय ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग संगठन मंत्री सत्यम मिश्र, जिला संयोजक तुषार कनौजिया, महानगर सह मंत्री सुरभि गौतम,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य उद्देश्य सिंह, महानगर खेल गतिविधि सह संयोजक महिमा चौधरी, जिला विस्तारक ऋषभ कात्यायन, किशन पांडेय, व महाविद्यालय के शिक्षक गण डॉ0 वंदना द्विवेदी आदि व छात्राएं उपस्थित रहीं।