कांग्रेसियों ने सैय्यद हज़रत मौलाना मुकर्रम हुसैन के निधन पर शोक जताया

सहारनपुर। सैय्यद हज़रत मौलाना मुकर्रम हुसैन के निधन पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शोक प्रकट कर परिवार को सांत्वना भेजी। आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने संसारपुर पहुंच कर मरहूम सैय्यद हज़रत मौलाना मुकर्रम हुसैन साहब संसारपुरी के परिवार से मुलाकात करके परिजनों  को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी का शोक पत्र सौंपा और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में  प्रतिनिधिमंडल ने संसारपुर पहुंचकर मरहूम मौलाना मुकर्रम हुसैन के पुत्रों मौलाना सैयद मुजैय्यन हुसैन व डॉ. मुफ्फजल हुसैन से मुलाकात कर उन्हें प्रियंका गांधी का शोक पत्र सौंपा। चौधरी मुजफ्फर ने सैयद हजरत मौलाना मुकर्रम हुसैन साहब के निधन को पूरे समाज की क्षति बताया, उन्होंने कहा कि मौलाना मुकर्रम हुसैन जी ने हमें जिस सदमार्ग पर चलने की शिक्षा दी।

यदि हम सब इमानदारी से उसका पालन करें तो हम समाज में सभी के प्रति समभाव रखते हुए मानव उत्थान के लिए एक बेहतर कार्य कर सकते हैं।  प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम के प्रतिनिधि के रूप में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष वसी रिजवी (मेरठ), जुम्मा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फरीद, जिला कांग्रेस महासचिव सोनू पठान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुशर्रत अजीम शामिल रहे।