महमूदाबाद मे धूमधाम से मनाया गया मीसम अम्मार रिज़वी का जन्मदिन , लंबी उम्र की मांगी दुआ

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा 151 महमूदाबाद प्रत्याशी व युवा नेता तथा पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ अम्मार रिज़वी के पुत्र मीसम अम्मार रिज़वी का जन्मदिन बसपा कार्यकर्ता और समाजसेवियों ने बडी ही धूमधाम से मनाया । और वही पर मौजूद लोगो ने उनकी लम्बी उम्र की दुआएँ भी मांगी ।

 इसी के साथ केक काटकर एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया । और समाजसेवी पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका महमूदाबाद रिज़वान अंसारी उर्फ़ राजू आरा मशीन, समाजसेवी हाज़ी वसी,सभासद संघ के संरक्षक राशिद कामरीन, तय्यब आजाद सभासद, मुनीर अहमद सभासद, बदर अहमद सभासद, हाज़ी इमरान बसपा नेता, डॉ निज़ामुद्दीन आज़ाद, मंसूर अली सलमानी, तारा चंद्र भार्गव,एडवोकेट सीतांश शुक्ला, दारा सिद्दीकी,दिलशाद अहमद , बसपा नेता चेतराम भारती आदि सहित अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।