फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुये सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग निवासी जगदीश प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र संदीप बाइक से किसी काम से जा रहा था तभी हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया।
इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र के आधारपुर गांव निवासी अमर सिंह की 35 वर्षीय पत्नी मिथलेश दुकान सामान लेने जा रही थी तभी सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर लग जाने से घायल हो गई। उधर शहर क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ला निवासी हितराम तिवारी का 32 वर्षीय पुत्र अतुल तिवारी मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया।