बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा अब बड़ी मुश्किल मे फंस गयी है। उनके खिलाफ म्क् ने मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज किया है। प्रोड्यूसर पर आरोप है कि उन्होंने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है जिस आरोप में वो करीब आठ महीने जेल की हवा खा चुकीं हैं। वही अब ED ने फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है।
बता दें कि प्रेरणा अरोड़ा को पैडमैन, परी और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ 31 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। ईडी ने प्रेरणा को आज तलब किया था, लेकिन वह मुंबई में नहीं होने के चलते पेश नहीं हुईं। प्रोड्यूसर की ओर से उनके वकील ईडी के ऑफिस पहुंचे, उन्होंने कुछ वक्त मांगा है। बता दें कि करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में प्रेरणा अरोड़ा पहले आठ महीने जेल काटकर आ चुकी हैं। उन्हें 2018 में अरेस्ट किया गया था और फिर वर्ष 2019 में उन्हें जमानत पर रिहाई मिली थी। एक बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया था।
जेल से बाहर आने के बाद प्रेरणा ने कहा था, मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं। मैंने बहुत बड़ी गलती की, बल्कि कई सारी। काश मेरे पास भी कोई मेंटोर होता तो चीजें इस तरह से खराब नहीं होती। लेकिन अब मैं वापस आ गई हूं और फिर से फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू करूंगी। मुझे सैटल होने में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, लेकिन मैं कहीं नहीं जा रही हूं।श्
बता दें प्रेरणा पर कई फाइनेंसर ने धोखाधड़ी और पैसे वापस नहीं लौटाने का आरोप लगाया था। प्रेरणा अरोड़ा का मामला तब ज्यादा उछला जब प्रोड्यूसर वासु भगनानी और उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने प्रेरणा के खिलाफ नोटिस भेजा। भगनानी ने प्रेरणा से तुरंत 31.6 करोड़ वापस करने की मांग की। चार्टशीट से खुलासा हुआ था कि प्रेरणा ने कई फाइनेंसर्स से पैसे लिए थे। यही नहीं उन पैसों से प्रेरणा ने सुनील शेट्टी की रियल एस्टेट कंपनी के जरिए 8 करोड़ का बंगला खरीदा था। इसके अलावा प्रेरणा ने कई सुविधाभोगी चीजों पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए थे।