बिलरियागंज/आजमगढ़ : स्थानीय थाना बिलरियागंज स्थिति नया चौक से रौनापार जाने वाले सड़क के अगल बगल नाली ना होने से लोगों के घरों का पानी सड़कों पर बह रहा है जबकि जिम्मेदार लोगों ने विगत चुनाव में आश्वासन दिया था कि हमें सहयोग करें हम आप सभी की समस्यायों का समाधान करेंगे लेकिन वह सब समय बीत गया लोग अपने कुर्सी पर विराजमान हो गये लेकिन बघैला के नागरिक जहां के तहा इचड़ किचड़ से यात्रा करने व आने जाने पर मजबुर है जबकि जनता जनार्दन आदि लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं कि जो भाई जितेगा वह बघैला में विकास का कार्य करेगा जबकि इस मार्ग पर कई स्कूल कालेज है कुछ बच्चे वाहन से आते जाते हैं तो ज्यादा बच्चे पैदल भी कालेज में आते जाते हैं लेकिन कब कौन किस नाली में गिर कर घायल होगा इससे किसी को कोई लेना देना नहीं है जबकि नाली की आवश्यकता सभी को है जिसमें लोगों ने जिलाधिकारी जनपद आजमगढ़ से मांग करते हुए कहा कि बिलरियागंज से रौनापार तक इस मार्ग को चौड़ीकरण के साथ सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण कराये जाने की मांग किया है ताकि लोग अपने घरों से अत्यंत जगहों के लिए यात्रा कर सके।
सड़क के अगल बगल नाली ना होने से लोगों के घरों का पानी सड़कों पर