पारस शो से निकाले जाने पर उदास नहीं है बल्कि उन्होंने कहा है कि उन्हें चौनल के इस फैसले से जरा सी भी परेशानी नहीं हुई।टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा से एक्टर पारस कलनावत को पहचान मिली। घर-घर में लोग एक्टर को समर के रोल से जानते है। लेकिन अब लोगों को पारस इस शो में दिखाई नहीं देंगे। लेकिन अब पारस ने खुद ही शो छोड़ने का फैसला कर लिया है।
पारस जल्द ही कलर्स के डांस रियालिटी शो झलक दिखला जा में नजर आने वाले है। जैसे ही इस बात की जानकारी अनुपमा के मेकर्स को लगी उन्होंने पारस को बिना बताए ही कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट कर दिया। एक्टर ने अब इश मामले पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसे शो में बने रहना क्या फायदा जहां 18 पन्नों की स्क्रिप्ट में उनके लिए एक डायलॉग नहीं होता। वो सिर्फ बैकग्राउंड में खड़े रहते हैं।
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में पारस ने बताया कि मैं इस सबको बहुत ही पॉजिटिव तरीके से ले रहा हूं, मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं क्योंकि ये मेरा फैसला था। मैंने दूसरे चौनल का शो साइन किया है तो उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया। इस शो मेरे किरदार की बिल्कुल ग्रोथ नहीं हो रही थी। मैं एक अभिनेता और डांसर के रूप में खुद की पहचान बनाना चाहता हूं। इसलिए मैं झलक दिखला जा सीजन 10 का हिस्सा बना हूं। स्टार प्लस, कर्लस चौनल को अपने कॉम्पटिटर के तौर पर देखता है।
इसलिए चौनल ने मुझे टर्मिनेट किया है। मैं शो मेकर राजन शाही की इज्जत करता हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया। लेकिन एक साल से ज्यादा वक्त गुजर गया और मुझे अनुपमा शो में कुछ भी करने का मौका नहीं मिला था। पारस ने बताया कि मैं एक ऐसे शो का हिस्सा था जिसमें 18 पेज लंबे सीन होते हैं और मैं बैकग्राउंड में खड़ा रहता हूं, मेरे पास डायलॉग्स भी नहीं होते। शो में समर यानि मेरे किरदार की ग्रोथ पूरी तरह रोक दी गई थी। मैंने उनसे यह बात पहले भी कही थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। तो मैंने डांस रिऐलिटी शो चुना।