अब, केस में क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन खान ने कोर्ट से उनका पासपोर्ट वापस लौटाने की मांग की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान ने अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए स्पेशल कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। याचिका गुरुवार, 30 जून को उनके वकीलों अमित देसाई और देसाई देसाई कैरिमजी और मुल्ला के राहुल अग्रवाल के माध्यम से दायर की गई थी। आवेदन में, आर्यन खान ने बताया है कि एनसीबी चार्जशीट उनके पास नहीं है और इसलिए उनका पासपोर्ट वापस किया जाना चाहिए।
अदालत ने मामले में एनसीबी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तारीख भी तय की है। यहां बता दें कि आर्यन खान को कोर्ट के द्वारा सशर्त जमानत दी गई थी। जिसके अनुसार उन्हें मुंबई या देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। इसी के चलते उन्हें कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा करवाना पड़ा था। आर्यन खान ने मुंबई की आर्थर रोड जेल में तीन हफ्तों से ज्यादा का समय बिताया, जहां उनके पिता शाहरुख खान भी उनसे मिलने गए थे ।