लखनऊ। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर फिर सरकार को घेरने वाला मुद्दा उठाया है। उन्होंने सरकार की ओर से संसद में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों को आधार बनाते हुए ट्विटर पर अपनी बात कही है। आज गुरुवार को सुबह सांसद ने ट्विटर पर लिखा कि संसद में सरकार द्वारा दिए गए यह आंकड़े बेरोजगारी का आलम बयां कर रहे हैं।
विगत 8 वर्षों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए आवेदन दिया जिसमें से मात्र 7 लाख को रोजगार मिल सका है।सांसद ने लिखा कि जब देश में लगभग एक करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं, तब इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है। सांसद ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की ओर से संसद में पेश उस रिपोर्ट को भी ट्विटर पर अपलोड किया है, जिसमें वर्ष 2014 से लेकर 2022 तक वर्षवार केंद्रीय विभागों में हुई नियुक्तियों तथा इस अवधि में नौकरियों के लिए प्राप्त किए गए आवेदनों के आंकड़े दिए गए हैं।