कूड़े के ढेर में मोदी और योगी की तस्वीर ले जाने के कारण हुआ था सस्पेंड
लखनऊ। मथुरा में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें कूड़े के ढेर में ले जा रहे सफाई कर्मचारी को सस्पेंड करने के बाद हुए विवाद के बाद अब सफाई कर्मचारी की नौकरी को बहाल कर दिया गया है। मथुरा के सफाई कर्मचारी को नौकरी पर बहाल करने का आदेश जारी हो चुका है।सफाई कर्मचारी संगठनों ने कल चेतावनी दी थी कि अगर 72 घंटे के भीतर संविदा सफाई कर्मचारी की बहाली नहीं हुई तो प्रदेशभर से कूड़ा नहीं उठाया जाएगा।