फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी में सोमवार को मजदूरी करने गये एक लगभग 22 वर्षीय युवक एचटी लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी ओमप्रकाश रैदास का पुत्र रमेश रैदास जो मजदूरी करता था। बताते है कि वह सोमवार का वह रेवाड़ी मजदूरी करने गया था।
बताते है कि सिलेप पड़ने के लिये शटरिंग लगा रहा था तभी सरिया लगाते समय अचानक एचटी लाइन से छू गई जिससे रमेश करंट की चपेट में आ गया और उसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक का चाचा कामता प्रसाद ने दी है। हादसे के बाद मृतक की मॉ ननकी के रो रोकर बुरे हाल है।