किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बरदह आजमगढ़। 1.पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण - दि0 -06.07.22 को वादिनी थाना बरदह जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि वादिनी की पोती उम्र 16 वर्ष को 1- मुकेश कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम महुजानेवादा थाना बरदह जनपद आजमगढ द्वारा बहलाफुसला कर भगा  ले जाना व दुष्कर्म किया गया, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 226/22 धारा 363/366 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया एवं विवेचना उ0नि0 श्री विपिन सिह द्वारा सम्पादित की जा रही था विवेचना के क्रम मे मुकदमा उपरोक्त मे धारा 376  भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गई  ।

2- गिरफ्तारी का विवरण –  दिनांक 15.07.22  को उ0नि0 विपिन सिह मय हमराह द्वारा मुकमदा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त  मुकेश  को जिवली मोड़ पास से समय 10.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । तथा नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0- 226/22 धारा 363/366/376  भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ

गिरफ्तार अभियुक्त – 

1- मुकेश पुत्र राजेश निवासी महुजा नेवादा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष तथा हाल पता दयाबस्ती आरपीएफ लाइन झुग्गी नम्बर सी-321 थाना सराय रोहिल्ला पुरानी दिल्ली

पुलिस टीम-

विपिन सिह  ( उ0नि0 ) रघुविन्द सिह ( आरक्षी थाना बरदह जनपद आजमगढ )