सहारनपुर। सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल की मासिक बैठक व्यापार मण्डल के घंटाघर स्थित कार्यालय पर आयोजित की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश गुलाटी ने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर पर 50 रूपये की बढोत्तरी कर देश की गरीबों की कमर तोड़ने का काम किया है। व्यापार मण्डल इस वृद्धि को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि आये दिन घरेलू गैस सिलेण्डरों पर हो वृद्धि के कारण गृहणियों की रसोई का बजट बिगड़ गया है।श्री गुलाटी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में यही भाजपाई जरा सी वृद्धि होने पर चक्का जाम कर देते थे लेकिन अपनी ही सरकार में इस कदर बेतहाशा वृद्धि करके देश की गरीब जनता का मजाक बना रहे हैं।
देश की भोली भाली जनता को गुमराह करते हैं और चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई का बम फोड़ देते हैं। देश की जनता अब आगामी चुनावों में इनके मंसूबों पर पानी फेरने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल मांग करता है कि इस वृद्धि को अविलम्ब वापिस ले अन्यथा व्यापार मण्डल सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।
श्री गुलाटी ने नगर निगम की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो नगर निगम स्मार्ट सिटी के नाम पर अत्यधिक टैक्स वसूल रहा है और सुविधाओं के नाम पर नगरवासियों को ठेंगा दिखा रहा है जिसका जीता जागता प्रमाण शहर की टूटी सड़के व जगह-जगह गलियों सीवर के खुले गटर देखे जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कांवड यात्रा व ईद का त्योहार है जो कि महत्वपूर्ण है इसलिए नगर निगम अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाते हुए महानगर में सफाई व्यवस्था तथा सड़कों को दुरूस्त कराने का कार्य करें ताकि शिव भक्त कांवडियों को मार्ग में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो क्योंकि दूर दराज के जनपदों से कांवडिये हरिद्वार से जल लेकर अपने गन्तव्य को जाते हैं।
बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राजेश गुलाटी, अजय सोनी, नवीन अग्रवाल, लखविन्द्र सिंह, सचिन तनेजा, गौरव गुम्बर, मौ0अली, प्रताप कुमार, विरेन्द्र कुमार बहल, सतीश अनेजा, मोहित शर्मा, सुरेन्द्र छाबड़ा, विवेक अरोड़ा, विकास कुमार, स.बलदेव सिंह, प्रिंस शर्मा, पीयूष जैन, सौरभ शर्मा, राजकुमार आदि मौजूद रहे।