सीतापुर : जनपद सीतापुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों के हित में खुलेआम घूम रहे आवारा पशुओं से निजात दिलाने हेतु गौशालाओं का निर्माण कराया गया है। और गौशाला निर्माण चल भी रहा है। परंतु जिला प्रशासन द्वारा की जा रही लापरवाही के चलते इस ज्वलंत समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा। समस्या निराकरण के लिए इकट्ठा लोगों से खंड विकास अधिकारी विकास सिंह ने तल्ख़ भाषा में बात की,किसानों से बहस के बाद उन्होंने अपनी ग़लती स्वीकार की और माफी मांगी,यह बात संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने आज वि०ख० ऐलिया मुख्यालय पर इस मुद्दे पर धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए कही! किसान मंच प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि धरना स्थल पर समस्या निराकरण हेतु उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर सीतापुर व उपस्थित खंड विकास अधिकारी ऐलिया द्वारा समस्या निराकरण हेतु वि०ख० में चल रहे गौशाला निर्माण में तेजी लाने के अलावा संचालित गौशालाओं में की जा रही लापरवाही पर अंकुश लगाने का वादा किया है!सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह ने कहा बम्हौरा क्षेत्र के गांवों में घूम रहे सांडों से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर रोक के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए और उन्हें संचालित गौशालाओं में भेजा जाए! बी डी ओ एलिया ने तीन दिनों का समय मांगा,जिसे धरना स्थल पर बैठे किसानों ने स्वीकार कर लिया! धरना स्थल पर पूर्व ब्लाक प्रमुख एलिया सुरेन्द्र विक्रम सिंह, किसान मंच महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह,बलजिंदर सिंह, धर्मेन्द्र दीक्षित, बलवंत सिंह,अर्जुन सिंह, किसान मंच युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिव्य सिंह, शुगर पाल सिंह, दलजीत सिंह, सर्वजीत सिंह, सुखदेव सिंह, इरफान,हरी सिंह, अमृत पाल सिंह, सीताराम, रामहेत, महेश, सुरेश,उदय राज सिंह सहित किसान भाई उपस्थित थे!
आवारा पशुओं के लिए वि० ख० ऐलिया मुख्यालय का घेराव : संयुक्त किसान मोर्चा