जरूरतमंद मरीज के लिए किया बी पॉजिटिव रक्तदान

फतेहपुर। मरीज नीतू तिवारी पत्नी संतोष तिवारी निवासी ग्राम पोस्ट दावतपुर जिला फतेहपुर है मरीज नीतू तिवारी जिला अस्पताल फतेहपुर में एडमिट है  मरीज की डिलीवरी होनी है मरीज को रक्त की कमी होने के कारण डिलवरी रुकी है जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को तुरंत दो यूनिट बी पॉजिटिव रक्त की अवश्यकता बताई । 

एक यूनिट रक्त मरीज के तीमारदार संतोष ने दिया दूसरे यूनिट के लिए परेशान थे तभी मरीज के तीमारदार को टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी का नंबर मिला तुरंत टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को फोन कर अपनी समस्या बताई  टीम द्वारा केस की  जांच कर सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया तुरंत सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य अंकुश श्रीवास्तव जो कि रेडइया फतेहपुर के निवासी है ।

तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल के रक्तकोष पहुच कर अपना बी पॉजिटिव रक्तदान किया जिससे मरीज के तीमारदार को एक यूनिट रक्त मिल सका । टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा समय से जरूरतमंद को दी जा रही सेवाओ को देखते हुए मरीज के तीमारदार संतोष तिवारी ने टीम के कार्यो की सराहना की । टीम से गुरमीत सिंह,अभिलाष मौर्य,नितिन पटेल,अमन सेठ , मरीज के तीमारदार संतोष तिवारी  व रक्तकोष से सोशल सिंह व कमला उपस्थित रहे ।