गांजा व बमों के साथ दो गिरफ्तार

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बिंदकी कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को गांजा व बमों के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह आज सुबह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर सफीर अहमद पुत्र अब्दुल खालिक व मो. सोहराब पुत्र अब्दुल सुभान निवासीगण त्रिलोकीपुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो किलो पांच सौ ग्राम गांजा व चार जिंदा देशी बम बरामद करते हुए उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।