एजबेस्टन टेस्ट में फेल होने के बाद विराट टी20 और वनडे सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इसके बाद विराट को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत के पास कुछ ही मैच बचे हैं और विराट को आराम दिए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बताया कि उन्होंने इस मामले पर सचिन तेंदुलकर से हस्तक्षेप करने की मांग की थी, क्योंकि वह दुनिया के एकमात्र व्यक्ति होंगे जो यह समझ पाएंगे कि कोहली किस दौर से गुजर रहे हैं।
जडेजा ने एक निजी मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा कि लगभग आठ महीने पहले उन्होंने कहा था कि एकमात्र व्यक्ति जो समज सकता है कि विराट कोहली से किस दौर से गुजर रहे हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर हैं। एकमात्र आदमी जिसे उन्हें फोन करना चाहिए और कहना चाहिए, 'चलो एक साथ में भोजन करते हैं, वो सचिन हैं। उनके अलावा और कौन है, जिसने 14 या 15 साल की उम्र के बाद से कभी भी खराब पैच नहीं देखा? केवल आगे बढ़े, और उन ऊंचाइयों तक पहुंचा। जहां वो पहुंचे हैं।
जडेजा ने आगे कहा "मैं किसी और के बारे में नहीं सोच सकता, क्योंकि मेरा मानना है कि सब कुछ आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है। इसलिए, विराट तेंदुलकर से एक कॉल दूर हैं। मुझे उम्मीद है कि विराट भले ही फोन न करें... असल में सचिन ही हैं जिनको उन्हें फोन करना चाहिए। कभी-कभी, युवा इस स्थिति में होते हैं। जब आप बड़े होते हैं और आपक इस दौर से गुजर चुके हैं तो आपका कर्तव्य होता है कि आप कॉल करें। मुझे उम्मीद है कि सचिन ऐसा करेंगे।"
भारत को वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में इंग्लैंड से भिड़ना है। दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने 10 विकेट से अपने नाम किया था, जबकी दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 100 रन से जीत दर्ज की।