ललित मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर की थी , जो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुई। इस पोस्ट में ललित मोदी ने सुष्मिता संग कुछ तस्वीरें पोस्ट की और सुष्मिता को अपना बेटर हाफ बताया। कुछ लोगों ने तो मान लिया कि दोनों ने शादी कर ली है। इस पर ललित मोदी ने ट्वीट कर बताया कि दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है। अभी सिर्फ यह दोनों डेट कर रहे है ,लेकिन शादी भी कर सकते हैं। जबसे दोनों के अफेयर की खबर सामने आई थी, तबसे सुष्मिता के फैंस काफी हैरानी में है और उनके जवाब कर इंतजार कर रहे थे।
ललित मोदी संग अफेयर की खबरों पर सुष्मिता ने भी अब अपनी चुप्पी तोड़ ली है और इस मामले पर उनका पहला रिएक्शन सामने आ गया है। ललित मोदी के साथ डेटिंग की खबर आने के बाद सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर में सुष्मिता अपनी दोनों बेटियां रेने और अलीशा के साथ नजर आ रही है। यह तीनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे है। इस पोस्ट के साथ सुष्मिता लिखती है, मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं। मैंने ना शादी की है और ना ही सगाई की है।
मैं बिना शर्त के बहुत सारे प्यार से घिरी हुई हैं। अपनी पोस्ट में सुष्मिता आगे लिखती है, ‘बहुत हो गया स्पष्टीकरण, अब काम पर और जिंदगी पर वापसी कर चुकी हूं। मेरी खुशी को हमेशा शेयर करने के लिए धन्यवाद और जो नहीं कर सके उनका भी शुक्रिया। मैं तुम लोगों से बहुत प्यार करती हूं। सुष्मिता की यह इंस्टाग्राम पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। सुष्मिता सेन की इस पोस्ट से लोगों को दोनों के रिश्ते के बारे में काफी कुछ साफ हो गया होगा।
सुष्मिता सेन ने अपनी तरफ से तो इस मामले में अपनी बात लोगों के सामने रख दी, लेकिन अब तक सुष्मिता के भाई के अलावा उनके परिवारवाले या करीबी दोस्तों में से किसी ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की है। सुष्मिता के भाई राजीव सेन का ही रिएक्शन अब तक सामने आया है जहां वो कहते नजर आए कि उन्हें खुद यह जानकर काफी हैरानी हुई है।