कई बार उनका मजाक भी बनता है लेकिन वह इन सबसे बेफिक्र अपने फैशन से कोई समझौता नहीं करते। लेकिन लुक्स और कपड़ों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले रणवीर की अब न्यूड तस्वीरों ने तहलका मचा दिया है। उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। बता दे, रणवीर की ये तस्वीरें एक मैगजीन के लिए कराए गए फोटोशूट की हैं। इन तस्वीरो में रणवीर एक टर्किश कालीन पर अलग-अलग अंदाज में पोज दे रहे हैं। किसी फोटो में वह लेटे हुए हैं तो किसी में वह बैठे हैं।
एक्टर की इन तस्वीरो को देखकर ये तो साफ है वो कुछ भी करने के लिए तैयार है। वो किसी चीज से नहीं डरते। सामने आई इन तस्वीरों में रणवीर फुल कॉन्फिडेंस के साथ अपनी मस्क्यूलर बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। वही, इन तस्वीरो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स और एक्टर के फैंस भी हैरान रह गए है। एक्टर इतने बोल्ड हो जायेंगे इसका किसी को अंदाजा भी नहीं था। ऐसे में कुछ लोग जहां उनकी इस हिम्मत की तारीफे कर रहे है, वही कुछ लोग एक्टर को उनकी इस हरकत के लिए ट्रोल करते भी नजर आ रहे है।
किसी ने कमेंट कर पूछा है कि क्या दीपिका ने अपनी अलमारी पर ताला दिया। तो कोई बोला मुंबई मे प्रॉपर्टी खरीदने के बाद आदमी नंगा हो जाता है। रणवीर ने न्यूड फोटोशूट पर इंटरव्यू में कहा, फिजिकली नेकेड होना मेरे लिए बहुत आसान है। मेरे कुछ परफॉर्मेंस में मुझे नेकेड किया गया है। आप मेरी आत्मा देख सकते हैं। वह कितना नेकेड है? मैं एक हजार लोगों के सामने नेकेड हो सकता हूं। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। बस इतना है कि वो असहज हो जाते हैं।