गौकशो को गौमांस सहित गिरफ्तार किया

सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौकशी कर गौमांस बेचने वालों कोपकड़ने मे कामयाबी हासिल की , जबकि दो अपराधी भागने में सफल हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह ने बताया कि उन्हें बृहस्पतिवार देर शाम सूचना मिली कि कस्बे के पांडोली रोड गांव मीरपुर मोहनपुर स्थित एक मकान पर कुछ लोग गौमांस बेचने का कार्य कर रहे हैं। 

सूचना पर वह स्वयं तथा उपनिरीक्षक संजय गिरी, उपनिरीक्षक लोकेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील राणा तथा कांस्टेबल रोबिन कुमार के साथ बताए गए स्थान पर छापेमारी करते हुए मौके से अब्बू सहमा, शाहरुख पुत्रगण फारुख निवासी मीरपुर मोहनपुर पांडोली रोड कस्बा व थाना नागल जनपद सहारनपुर तथा आस मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी राई नगला थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। 

जिनके कब्जे से 40 किलो गौमांस, तराजू, बाट प्रयोग में लाई गई बाइक बरामद की गई। जबकि फारुख पुत्र अल्लाहराजी निवासी मीरपुर मोहनपुर पांडोली रोड कस्बा व थाना नागल जनपद सहारनपुर तथा मेहरबान पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ग्राम पांडोली थाना नागल जनपद सहारनपुर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। 

जिनकी गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है।बताया जाता हैं कि अभी भी महकमे की कुछ काली भेडों के कारण नागल थानाक्षेत्र मे गौकशी का धन्धा लुकाछिपी के साथ चल रहा है।पुलिस कार्यवाही की सूचना लीक होने के कारण अक्सर यह धन्धेंबाज बचकर निकल जाते हैं और पुलिस विभाग हाथ मलता रह जाता हैं।


Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image