आजमगढ़ : मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में व प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ श्री बीडी भारती की अध्यक्षता में एवं ओम प्रकाश वर्मा तृतीय, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, रामानन्द, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या 06, अनिल कुमार वर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या 08, सौरभ सक्सेना अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या -07 व सुश्री अनीता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ की उपस्थिति में आज प्रातः 10:00 बजे से आर्बिट्रेशन के वादों से सम्बन्धित मामलों को समझौते के आधार पर निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, आजमगढ़ मे किया गया l
इस लोक अदालत का शुभारम्भ प्रभारी जनपद न्यायाधीश श्री बीडी भारती ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीपार्चन कर किया। उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण ने भी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया l नोडल अधिकारी ने बताया कि इस लोक अदालत का उद्देश्य आर्बिट्रेशन से सम्बन्धित निष्पादन वादों का समझौते के आधार पर निपटारा कर लम्बित आर्बिट्रेशन के वादों को कम करना है। सचिव ने बताया कि वादकारी अपने वादों से सम्बन्धित न्यायालय में जाकर मुकदमें का निस्तारण कराये एवं इस विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें।
लोक अदालत मे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या 01 द्वारा 03 वादों का, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या 03 द्वारा 01 वादों का, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या 06 द्वारा 01 वादों का, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या 07 द्वारा 03 वादों का समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। इस प्रकार कुल 313 वादों में से 08 आर्बिट्रेशन वादों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उक्त सभी न्यायिक अधिकारीगण, फाईनेंस कम्पनी के प्रबन्धक, अधिवक्तागण, वादकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।