संदिग्ध हालत में विवाहिता ने फांसी लगा दी जान

मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर मढ़ा हत्या का आरोप

फतेहपुर। ललौली थाने के कस्बा बहुआ के मुहल्ला गांधीनगर में रविवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में 21 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव निवासी महावीर ने अपनी पुत्री सूरजकली की शादी 4 अप्रैल 2022 को बहुआ कस्बा के गांधीनगर मुहल्ला निवासी सिद्धगोपाल के पुत्र जितेंद्र कुमार के साथ की थी। बताते हैं कि रविवार की देर शाम विवाहिता ने घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

 सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता महावीर ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दो लाख रूपए की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुरालीजनों ने पहले उसकी पुत्री को मारापीटा और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। उधर मृतका के पिता ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।