पानीपत ने दिल्ली को आठ विकेट से हराया

सहारनपुर। श्री बुद्धेश्वर इंटर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित ऑल इंडिया कलर ड्रेस अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में पानीपत की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की टीम पर आठ विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।पानीपत की ओर से 4 विकेट लेकर दिल्ली की पारी को सस्ते में समेटने में योगदान देने वाले हर्ष को मैन आफ द मैच।

एसबीबीए द्वारा श्री भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित आल इंडिया अंडर 19 क्रिकेट कलर ड्रेस टूर्नामेंट में पहला क्वार्टर फाइनल मैच दिल्ली लायंस व लक्ष्मी क्रिकेट एकेडमी (पानीपत) के बीच बारिश के कारण 15 ओवर का खेला गया। पानीपत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 13.3 ओवर में 89 रन बनाकर आल आउट हो गयी। 

नितिन ने सर्वाधिक 24 रन बनाए।पानीपत के हर्ष ने 4 और विश्वेन्द्र व यश ने 2-2 विकेट लिए। 90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पानीपत की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट गवाकर 93 रन बनाते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया। पानीपत की ओर से दीपांशु ने 33 रन व स्वस्तिक ने 26 रन बनाए।दिल्ली की ओर से तरुण व अंकुश ने 1-1 विकेट लिए।

 पानीपत की ओर से शानदार बॉलिंग करने वाले हर्ष को मैन आफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट के आयोजन में सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन कोषाध्यक्ष साजिद उमर , मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर , राजीव गोयल (टप्पू) , रणधीर कपूर , शशांक सिंघल , भूपेंद्र कच्छल , मृदुल गर्ग , भावना तोमर , शोएब आदि का सहयोग रहा।