रणवीर सिंह के बाद अब फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता हुई उर्फी जावेद के फैशन सेंस की फैन

उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ो के लिए अब दुनियाभर मे मशहूर हो चुकी है। लोग उन्हें अब एक्ट्रेस होने के लिए कम और फैशन आइकॉन होने के लिए ज्यादा जानते है। एक्ट्रेस आए दिन अपनी क्रिएटिविटी का नमूना दुनिया के सामने पेश कर देती है। जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है। जहा ज्यादातर लोग उन्हें उनके फैशन सेंस के लिए ट्रोल करते है, वही कुछ लोगो के दिमाग मे बस यही सवाल उठता है कि आखिर उर्फी को ये सारे अजीब और हटके आइडियाज आते कहा से है।

 खैर जो भी लेकिन ये तो पक्का है कि उर्फी जावेद अपने इन खतरनाक आइडियाज की वजह से खूब लाइमलाइट बटोर रही है। अब बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उर्फी के इन एक्सपेरिमेंट्स को नोटिस किया जा रहा है। हाल ही मे रणवीर सिंह ने उर्फी के कपड़ो की जमकर तारीफे की थी, जिसके बाद उर्फी सातवे आसमान पर पहुंच गयी थी। वही अब उर्फी को अपना एक नया फैन मिल गया है। यह कोई और नहीं बल्कि फैशन आइकन मसाबा गुप्ता हैं। फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा ने हाल ही में कहा कि उर्फी हर एक आउटफिट के पीछे जो सोच रखती हैं, वह काबीले तारीफ है। 

मसाबा ने कहा, मैं उर्फी जावेद से सीखना चाहती हूं। मुझे लगता है कि वह बहुत मेहनत कर रही है। किसी भी डिजाइनर, किसी भी ब्रांड से ज्यादा, वह सच में हर दिन अपने आउटफिट पर कड़ी मेहनत कर रही है। मैं उसकी पसंद को 10/10 रेटिंग दूंगी क्योंकि इसमें बहुत हार्ड वर्क है। हर एक आउटफिट के पीछे की कड़ी मेहनत के बारे में बात करते हुए, मसाबा गुप्ता ने कहा, हर एक आउटफिट के पीछे एक थॉट होता है। 

उसके पीछे एक विचार है कि वह अपनी तस्वीरें कहां लेना चाहती है? बालों और मेकअप के पीछे एक सोच होती है। बहुत मेहनत है। लोग सोचते हैं कि कंटेंट बनाना, ड्रेस अप करना और फोटोज खिंचवाने जाना आसान है। जिसको ऐसा लगता हो वह लुक में आ जाओ, सिर्फ 3 दिनों के लिए हील्स पहनो और बाहर जाओ। तुम्हारा सफाया हो जाएगा, उर्फी हर दिन ऐसा करती है।