सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत

फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 में सोमवार की सुबह बाइक से स्कूल जा रहे शिक्षक को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे शिक्षक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद के थाना नरवल गांव पाहलेपुर निवासी स्व. दिनेश चंद्र पांडेय का 30 वर्षीय पुत्र आलोक पांडेय उन्नाव जनपद के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सेढ़ूपुर ब्लाक सुमेरपुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात था। बताते हैं कि आज सुबह वह बाइक द्वारा स्कूल जा रहा था।

 जैसे ही वह औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 में पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे अध्यापक की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के बहनोई शिवमंगल दीप त्रिवेदी ने बताया कि उनके साले अविवाहित थे और प्रतिदिन उन्नाव-कानपुर बाइक से अप-डाउन करते थे।