पंचायत के रिक्त पदों पर निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

सहारनपुर। माननीय राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार पंचायत के रिक्त पदों पर 04 अगस्त को पूर्वान्ह 07ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक मतदान एवं 05 अगस्त को पूर्वान्ह 08ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत श्री अखिलेश सिंह ने आदेश जारी करते हुए जानकारी दी कि विकासखण्ड बलियाखेडी एवं पुंवारका हेतु उप जिलाधिकारी सदर सुश्री किंशुक श्रीवास्तव को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जिला कृषि अधिकारी श्री धीरज कुमार मो0नं0 9412741451, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा मो0नं0 9837415963, बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीश कुमार मो0नं0 9453004081 तथा सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता विजय प्रकाश वर्मा मो0नं0 9415006678 को सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार विकासखण्ड सरसावा के लिए उप जिलाधिकारी नकुड अजय कुमार अम्बष्ट को जोनल मजिस्ट्रेट तथा उप कृषि निदेशक राकेश कुमार मो0नं0 7983099050 को सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड रामपुर मनिहारान के लिए उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान सुश्री संगीता राघव को जोनल मजिस्ट्रेट तथा खण्ड विकास अधिकारी रामपुर मनिहारान श्री कमला प्रताप श्रीवास्तव मो0नं0 8948728185 को सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 

अखिलेश सिंह ने जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि 03 अगस्त को संबंधित विकासखण्ड से समस्त सामग्री सहित मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित कराना, 04 अगस्त को मतदान उपरान्त सील्ड मतपेटिका एवं अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख स्ट्रांग रूम में सुरक्षित भण्डारण कराना तथा 05 अगस्त को मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने का कार्य कुशलता से करायेंगे तथा संभी संबंधित अधिकारी अपने विभागीय वाहन का प्रयोग करेंगे।