कॉफी विद करण का सीजन 7 शुरु हो चुका है और हर बार की तरह इस बार भी शो में एक से बढ़कर एक खुलासे दिखने को मिल रहे है। हाल ही में शो एक्ट्रेस सारा अली खान और जाह्नवी कपूर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। अब उनके बाद शो के अगले एपिसोड में अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु नजर आने वाले है। ऐसे में उनके एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें करण एक्ट्रेस से कई दिलचस्प सवाल पूछते दिख रहे है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि करण अपने मस्ती भरे अदांज में सामंथा से पूछते है कि अगर उन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड की बैचलर पार्टी ऑर्गेनाइज करनी हो तो वह किन 2 बॉलीवुड हंक को उसमे बुलाएंगी। करण का सवाल सुनते ही सामंथा तुरंत जवाब देते हुए कहती है कि रणवीर सिंह और रणवीर सिंह। सामंथा ने 2 एक्टर्स का नाम लेने की जगह दोनों बार रणवीर सिंहा का नाम ले लेती है।
सामंथा का जवाब सुनकर अक्षय कुमार और करण दोनों ही एक साथ हूट करने लगते हैं। इसके बाद करण सामंथा से मैरिज को लेकर सवाल करने लगते है लेकिन उनके सवाल करने से पहले ही अभिनेत्री उन्हें रोकती है और कहती हैं कि एक सेकेंड...आपको पता है कि कई अनहैप्पी मैरिज के पीछे की वजह आप हो।
यह सुनते ही करण जौहर काफी शॉक्ड हो जाते है और वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार हंसते हुए कहते है कि अब मुझे मेरा जोड़ीदार मिल गया है, अब हम दोनों मिलकर आपको बताएंगे। बता दें कि सामंथा ने साउथ एक्टर नागा चौतन्य से शादी की थी लेकिन दोनों ने कुछ महीनों पहले तलाक ले लिया है। अपने तलाक के बाद से एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती है और तलाक के बाद से वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर ज्यादा फोकस कर रही हैं।