ट्रेन से कटकर किशोरी समेत दो ने दी जान

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज दुर्गा मंदिर के समीप सोमवार की सुबह लगभग 30 वर्षीय एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली वहीं थरियांव थाने के बहरामपुर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर 17 वर्षीय किशोरी ने जान दे दी। 

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरूई गांव निवासी शिव सिंह का पुत्र सुशील सिंह ने आज सुबह लगभग छह बजे शहर क्षेत्र के हरिहरगंज दुर्गा मंदिर के समीप आ रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इसी प्रकार किशनपुर थाना क्षेत्र के इटौरा गांव निवासी सुरेंद्र पासवान की पुत्री ममता देवी ने रविवार की देर रात थरियांव थाने के बहरामपुर रेलवे क्रासिंग में ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता सुरेंद्र का कहना है कि उसकी पुत्री पिछले दो माह से मानसिक तनाव मंे थी। रात बारह बजे उठी और घर से निकलकर घटना को अंजाम दे दिया। वहीं सुशील के परिजनों का कहना है कि घर में कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते उसने ट्रेन से कटकर जान दे दी।