दरअसल, जब से आलिया भट्ट ने अपनी शादी के सिर्फ 3 महीने बाद अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस है। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर प्रीवेडिंग सेक्स और प्रीवेडिंग प्रेग्नेंसी को लेकर नई बहस शुरू हो गई। अपनी शादी के दो महीने बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने वाली अभिनेत्री दिया मिर्जा भी अब इस बहस का हिस्सा बन गई है। एक्ट्रेस ने शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिया मिर्जा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी को लेकर अपनी राय बताते हुए कहा, शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी को हमारे समाज में लोग अपना राइट समझते हैं।
मुझे ऐसा लगता है कि जब बात निजी च्वॉइस की आती है और इससे जुड़े पावर की तो इसे वही लोग सेलिब्रेट कर सकते हैं जो अपना फैसला लेने की जिम्मेदारी खुद लेना चाहते हैं। वो फैसला लेने से डरते नहीं हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हमारे समाज में कई लोग ऐसे हैं। जो शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी की सोच को खराब समझते हैं लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें ऐसा करना निजी च्वॉइस लगती है।
वो मानते हैं कि अगर कोई इस तरह का कदम उठाता है तो वो उसका अधिकार है। मुझे नहीं लगता कि हम जिस तरह सोचते हैं उस तरह की हमारी सोच है भी। कुछ लोग अपने आपको जितने खुले विचार का समझते हैं उतने असल में है नहीं। गौरतलब है कि दिया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से फरवरी 2021 में शादी की थी। शादी के चंद महीने बाद जुलाई में एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया था। शादी के कुछ ही वक्त बाद दिया ने अपने बेटे अव्यान को जन्म दिया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल भी किया था। दीया मिर्जा की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया।