बहराइच । तहसील पयागपुर के प्रगतिशील किसान रामफेरन पाण्डेय ने बुधवार को जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र को कलेक्ट्रेट में शहद भेंट किया। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने बताया कि जामुन के बाग में स्थापित किये गये हनी-बी बाक्स से यह शहद निकाला गया है जो कि बहुत गुणकारी है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रगतिशील किसान श्री पाण्डेय विभिन्न मौसमों में शहद तैयार कर शहद का व्यवसाय करते है जिससे श्री पाण्डेय की आय में वृद्धि होती है। साथ ही श्री पाण्डेय समय-समय पर खेती किसानी से सम्बन्धित अपने महत्वपूर्ण सुझाव को किसानों के बीच साझा भी करते है तथा इनके द्वारा एफपीओ गठन का कार्य भी किया जा रहा है।