नौजवान सभा ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 6 सूत्री ज्ञापन नायब तहसीलदार कर्वी को सौंपा

नौजवान सभा ने निचलौल थानाध्यक्ष को निलंबित करने की उठाई मांग

चित्रकूट: अखिल भारतीय नौजवान सभा के प्रादेशिक आवाहन पर नौजवान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष का.संदीप पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों नौजवान सीपीआई कार्यालय से नारेबाजी इंकलाब जिंदाबाद, नौजवान सभा जिंदाबाद, निचलौल थानाध्यक्ष को निलंबित करो, भगतसिंह रोजगार गारंटी योजना लागू करो, करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंच प्रदर्शन किए। और महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 6 सूत्री ज्ञापन नायब तहसीलदार कर्वी को सौंपा गया।              

   राजेन्द्र कुमार प्रदेश सचिव नौजवान सभा ने कहा कि  भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतारू है और सरकार के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश की पुलिस लोकतांत्रिक गतिविधियों को कुचल रही है और इस हेतु विपक्षी नेताओं  एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं पर दमनचक्र चला रही है।

इस क्रम में 29 जून को अग्निवीर/अग्निपथ के विरोध में अखिल भारतीय नौजवान सभा ( AIYF ) के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत योजना पर शांतिपूर्ण विरोध जता रहे अखिल भारतीय नौजवान सभा उत्तर प्रदेश के सचिव अमजद शाह और तीन अन्य साथियों को महाराजगंज के निचलौल थाने की पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी और उन्हें मारपीट कर हवालात में बन्द कर दिया।

अगले दिन फिर थानाध्यक्ष निचलौल ने अपने कार्यालय में बुला कर नंगा कर न केवल उन्हें बुरी तरह पीटा अपितु उन्हें थूक कर चटवाया गया। थानाध्यक्ष ने अपनी मर्यादा के बाहर जाकर उनसे कहा - साले कट्टू राजनीति करते हो, सरकार का विरोध करते हो, पाकिस्तान बनाना चाहते हो। हम तुमको और तुम्हारे परिवार को जेलों में सड़ा देंगे। 

इतना ही नही दबाव बना कर मनमाने डाक्टरी मुआयने पर भी उनके हस्ताक्षर करा लिये गये। बाद में उनका चालान कर दिया और वे जमानत पर छूटे। हम सब इस घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैं।

इसी तरह 20 जून को जनपद मऊ कोतवाली की पुलिस सी.पी.एम. के प्रदेशीय नेता का.  प्रेमनाथ राय को स्टेशन से पकड़ लायी और कोतवाली में बन्द किया, पीटा और कम्युनिस्टों को देशद्रोही बताया। बाद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और माकपा के स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप पर उन्हें छोड़ा गया।

     संदीप पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस का इस हद तक राजनीतीकरण और सांप्रदायीकरण हैरान करने वाला है। वे वही भाषा बोल रहे हैं जो सत्ताधारी नेता और सरकार के मंत्रीगण आदि बोल रहे हैं।

इन संगीन और विचलित करने वाली घटनाओं पर प्रतिरोध जताने, पीड़ितों को न्याय दिलाने एवं दोषी पुलिसकर्मियों के विरुध्द कड़ी कार्यवाही किये जाने  की मांगों को लेकर अखिल भारतीय नौजवान सभा की उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी के आह्वान पर आज जिला इकाई चित्रकूट प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है

विनोद पाल ने साथी अमजद शाह और अन्य साथियों के साथ राजनैतिक विद्वेष के तहत गैर कानूनी तरीके अपना कर उत्पीड़न, अपमान और अत्याचार करने वाले महाराजगंज जनपद के निचलौल थाना इंचार्ज का अविलम्ब तबादला कर उनके विरुध्द कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाने की मांग की तथा साथी अमजद शाह और उनके साथियों के खिलाफ दर्ज अभियोग रदद् किया जाये व साथी प्रेमनाथ राय के साथ दुर्व्यवहार करने वाले मऊ कोतवाली के कर्मियों को दंडित किया जाये।

    श्रीपाल प्रजापति ने कहा कि महामहिम अपनी सरकार को निर्देश जारी करें कि वे पुलिस का दुरुपयोग लोकतांत्रिक आंदोलनों को कुचलने और विपक्षी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कराने में न करें।

     सुरेन्द्र सिंह ने अग्निवीर/ अग्निपथ योजना नौजवानों के प्रति छलावा और देश की सुरक्षा के प्रति खिलबाड़ है। केन्द्र सरकार से इसे रदद् करने की संस्तुति करें। समस्त बेरोजगारों को रोजगार दिया जाये और राज्य सभा में भाकपा सांसद द्वारा रखे गए बिल को पारित कराके ' भगतसिंह नेशनल एम्प्लायमेंट गारंटी कानून' का रूप दिया जाए।                         

प्रदर्शन और ज्ञापन में मुख्य रूप से सुशील सिंह,अभिलाष साहू, अवनीश वर्मा,दादू, रामचन्द्र, रामस्वरूप,सीएल पाल,रामबरन,दीपक, श्याम सिंह,सुन्दर लाल सहित दर्जनों नौजवान उपस्थित थे।