ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं उक्त निर्देश के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से 29 वांछित/वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसमें थाना बिसवां पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तारः - थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 294/22 धारा 379 भा.द.वि से सम्बन्धित दो अभियुक्तों 1.शाहिद उर्फ फक्कड़ पुत्र साबिर निवासी ग्राम बुढ़ानपुर थाना बिसवां सीतापुर 2.मुन्ना उर्फ असमत अली पुत्र वाहिद अली निवासी ग्राम क्योटिबादुल्ला थाना बिसवां सीतापुर को चोरी की गयी 02 अदद बैट्रियों के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
और वही थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः - थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 63/22 धारा 307/506 आईपीसी में वांछित अभियुक्त शहजादे उर्फ अमान खान निवासी भिदेहीटोला थाना कोतवाली देहात को एक अवैध तमंचा व एक कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 253/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। तथा थाना हरगांव पुलिस द्वारा 03 वांछित गिरफ्तारः - थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 356/22 धारा 295ए भा.द.वि में वांछित अभियुक्त दीपू भदौरिया पुत्र चित्रकेत सिंह निवासी ग्राम फिरोजपुर नयागांव थाना हरगांव जनपद सीतापुर तथा मु0अ0सं0 366/22 धारा 323/504/308 भा.द.वि में वांछित 02 अभियुक्तगण 1.कल्लू पुत्र रामआसरे 2.अंकित पुत्र कल्लू निवासीगण ग्राम बेलीथारा थाना हरगांव को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
एवं थाना तम्बौर पुलिस द्वारा 03 वारण्टी गिरफ्तारः - थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा वाद सं0 279/22 व वाद संख्या 13/18 से सम्बन्धित तीन वारण्टियों 1.लोकई पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम इच्छा थाना तम्बौर सीतापुर 2.अवधबिहारी पुत्र अर्जुन निवासी ग्राम औरीशाहपुरवा थाना तम्बौर सीतापुर 3.कृष्ण बिहारी पुत्र बिहारी निवासी ग्राम सिकरी बेहटा थाना तम्बौर सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। और थाना रेउसा पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः - थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा वाद सख्या मु0अ0स0 03/20 धारा 498ए/323 भादवि से सबंधित वारण्टी अशोक पुत्र स्वामी दयाल निवासी ग्राम ढेनुवा थाना रेउसा सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
तथा थाना सकरन पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः - थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 संख्या 225/2006 व अपराध संख्या 128/12 धारा 25 आर्म्स एक्ट से सबंधित दो वारंटियों 1.शत्रोहन पुत्र श्यामलाल लोनिया निवासी ग्राम अंबई थाना सकरन जनपद सीतापुर 2.छोटकन्ने पुत्र रतन पासी निवासी तारपारा थाना सकरन जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। और थाना तालगांव पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तारः - थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 342/18 से सम्बन्धित वारंटी गंगाराम पुत्र श्याम निवासी ग्राम सलेमपुर थाना तालगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तथा थाना रामपुर कलां पुलिस द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तारः - थाना रामपुर कलां पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 167/16 धारा 323/504/506 भा.द.वि व वाद संख्या 38/01 धारा 323 भा.द.वि से सम्बन्धित तीन वारंटी 1.रहीस पुत्र नौशाद निवासी ग्राम वाजिदनगर थाना रामपुर कलां सीतापुर 2.शैलेन्द्र पुत्र भगवानदीन 3.रामखेलावन पुत्र सूमे निवासीगण ग्राम बालपुर थाना रामपुरकलां सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
एवं थाना रामपुर मथुरा पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तारः - थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 159/98 धारा 457/380 भा.द.वि से सम्बन्धित वारंटी झिन्नू उर्फ ओम प्रकाश पुत्र सिंहा उर्फ नरसिंहा निवासी बनिया पुरवा मजरा शुकुलपुरवा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।और वही थाना महमूदाबाद पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तारः - थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 530/17 धारा 125(3) द.प्र.सं. से सम्बन्धित वारंटी कमलेश पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम नंदपुर पोस्ट बाबागंज थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। और थाना मानपुर पुलिस द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तारः - थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 566/02 धारा 354/323/504/506 भा.द.वि व 703/06 323/504/506 भा.द.वि से सम्बन्धित 03 वारंटी 1.मकरन्द पुत्र नत्था निवासी ग्राम बदालपुरवां थाना मानपुर सीतापुर 2.कल्लू पुत्र छेद्दू 3.सन्तोष पुत्र मथुरा निवासीगण ग्राम मोहत्तेपुर थाना मानपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
और थाना मानपुर पुलिस द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तारः - थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 566/02 धारा 354/323/504/506 भा.द.वि व 703/06 323/504/506 भा.द.वि से सम्बन्धित 03 वारंटी 1.मकरन्द पुत्र नत्था निवासी ग्राम बदालपुरवां थाना मानपुर सीतापुर 2.कल्लू पुत्र छेद्दू 3.सन्तोष पुत्र मथुरा निवासीगण ग्राम मोहत्तेपुर थाना मानपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। और थाना संदना पुलिस द्वारा 04 वारंटी गिरफ्तारः - थाना संदना पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 2457/18 धारा 324/323/504/506 भा.द.वि से सम्बन्धित 04 वारंटी 1.बड़क्के पुत्र रामनरेश 2.भुल्लू पुत्र राम नरेश निवासीगण ग्राम जैनापुर थाना संदना सीतापुर 3.मुंशी पुत्र केशन निवासी ग्राम गौरा थाना संदना सीतापुर 4.राजेश पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम गढ़ी खेरवा थाना संदना सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तथा थाना लहरपुर पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तारः - थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 203/19 से सम्बन्धित वारंटी सरवन पुत्र रामसनेही निवासी निबोरी थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उपरोक्त सभी वांछित अभियुक्तों पर कार्यवाही की गई।