गांजा तस्करी में वांछित 25 हजार इमानियां सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

125 किलो ग्राम नाजायज गांजा के साथ अवैध असलहा व कारतूस बरामद।

आजमगढ़ सिधारी। गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 29.07.2022 को स्वाट द्वितीय प्रभारी गजानन्द चौबे, उ0नि0 श्री प्रकाश शुक्ला मय हमराह पुलिस टीम के पहलवान तिराहे पर मौजूद थे वहीं प्र0नि0 सिधारी स्वतंत्र कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल उ0नि0 कमल नयन दूबे मय हमराह के जहां पर आपस में अपराध एवं अपराधियों के चर्चा कर रहे थे। 

इसी बीच मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब कुछ गांजा तस्कर ग्राम सलारपुर के राकेश यादव उर्फ सोनू यादव के घर के अहाते में मौजूद है गांजा तस्करी की योजना बना रहे हैं। इस सूचना से हमराही फोर्स को अवगत कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए राकेश यादव उर्फ सोनू यादव के घर के अहाते के पास पहुंचा कि राकेश यादव अपने घर के अहाते में भूसे की करकट वाली रूम के पास दिखायी दिया। 

पुलिस बल को देखते ही राकेश यादव चिल्लाते हुए खेतों के तरफ भागा अन्य सभी अभियुक्त भूसे के ढेर में गांजा के छोटे बड़ो पैकेटों को छिपाने का प्रयास करने लगे कि तभी पुलिस बल ने सिखलाये हुए तरीके से घेर घारकर मौजूद अभियुक्तों को समय 08.20 am पर गिरफ्तार कर लिया। 

जिनके कब्जे से भूसे के ढेर में छिपाकर व्यवस्थित तरीके से रखे हुए गांजा के कुल 49 पैकेट जिनका वजन लगभग 125 किलोग्राम है, बरामद किया गया तथा अभियुक्त सूर्यभान यादव के कब्जे से 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज/क्राइम श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी की मौजूदगी में सभी बरामद गांजा के पैकटों को आठ सफेद प्लास्टिक की बोरियों में रखकर सील सर्वमुहर किया गया। 

पूछताछ का विवरण- पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि राकेश यादव उर्फ सोनू जो पहले से भी गांजा बेचने का धन्धा करता है तथा रामनयन जो मुबारकपुर के गांजा तस्करी में वांछित और 25000/- रूपये का इनामिया भी है हम सभी लोग यह गांजा जगदलपुर से विभिन्न वाहनों से गांजा लाते हैं एवं इसे राकेश यादव उर्फ सोनू ग्राम सलारपुर के घर पर अहाते में भूसे आदि में छिपाकर रखकर आस पास के जनपदों जैसे आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ में परवेज, आनन्द गुप्ता के सहयोग से संगठित रूप से गांजा बेंचकर अपने आर्थिक भौतिक हितों की पूर्ति करते है । रामनयन जो मुबारकपुर के मु0अ0सं0- 277/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त भी है जिसकी गिरफ्तारी पर 25000/- रूपये का इनाम भी पूर्व से घोषित है।