पुलिस अभिरक्षा (कोर्ट) से फरार अभियुक्त रवि प्रकाश 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार

देवगांव आजमगढ। थाना देवगांव पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 224/ 22 धारा 3/ 25 शस्त्र अधिनियम अभियुक्त रवि प्रकाश पुत्र स्वर्गीय राजबहादुर निवासी मसीरपुर थाना देवगांव आजमगढ़ को माननीय न्यायालय एसीजेएम 10 के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु आरक्षी अखिलेश गौड़ व होमगार्ड राम किशन चौरसिया लेकर आए थे, अभियुक्त रवि प्रकाश को अवैध शस्त्र रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। थाने की पुलिस आरोपी को रिमांड के लिए कोर्ट लाई थी, उसी समय मौका पाकर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है।

दिनाँक 02.07.2022 को प्रभारी निरीक्षक देवगांव शशि मौली पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त रवि प्रकाश पुत्र स्व0 राजबहादुर नि0 मसीरपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ को भीरा मोड़ लालगंज के पास से समय करीब 21.10 बजे पकड़ लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।