इंवेस्टर समिट 23 देगी यूपी की आकांक्षाओं को उड़ान: योगी

सीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि जनवरी 2023 में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होना है। यह हमारी कार्ययोजना का हिस्सा है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में 10 लाख करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य रखकर कार्य किया जाए। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 नए उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं को उड़ान देने वाली होगी।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र को आत्मसात कर प्रदेश, देश में औद्योगिक निवेश के ड्रीम डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर आया है। 05 वर्ष पूर्व, प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में 5वें-6वें स्थान पर थी। वर्तमान में यह तेजी से देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने फरवरी 2018 में लखनऊ मे यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018 का उद्घाटन किया था।

 इस समिट में 4.68 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। विगत 05 वर्षों में इनमें से 3 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतारे जा चुके हैं। सीएम योगी नेकहा कि अभी जून में सम्पन्न तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री ने 80 हजार करोड़ रूपये से अधिक की नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनके माध्यम से 05 लाख प्रत्यक्ष और 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे।