चित्रकूट | पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीएसी के 213 रिक्रूट आरक्षियों का उनके आधारभूत प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरान्त साक्षात्कार लिया गया । दिनाँक 13.01.2022 से पीएसी के 213 रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस लाइन चित्रकूट में आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था जिसमें दिनाँक 06.07.2022 को उनकी अंतः एवं बाह्य विषयों की परीक्षा समाप्त हुयी है । साक्षात्कार के दौरान महोदय द्वारा बाह्य एवं अतः विषयों सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये ।
साक्षात्कार के दौरान क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन राजकमल, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, पीआरओ वीर प्रताप सिंह, आरटीसी प्रभारी अफाक खां उपस्थित रहे ।